Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें~ 2021। बहुत Easy तरीका। जैसे- जैसे Whatsapp के यूजर की संख्या बढ़ती जा रही हैं। वैसे व्हाट्सप्प...
Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें~ 2021। बहुत Easy तरीका।
जैसे- जैसे Whatsapp के यूजर की संख्या बढ़ती जा रही हैं। वैसे व्हाट्सप्प अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा हैं। इनमे से एक Whatsapp Group Video Call हैं। इसे आप Whatsapp Conference Call भी कह सकते हैं।
लेकिन क्या आपको पता हैं Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें। क्योंकि इस फीचर से लोग एक साथ मिलकर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।
और इसकी खास बात ये हैं की इसमें आप एक साथ एक ही कॉल में 8 लोगों को Add कर सकते हैं। यानि 8 लोगो से आप एक साथ Group में बात कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम Whatsapp Video Call कैसे करें और उसके बाद Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें दोनों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Whatsapp Video Call कैसे करें?
1. सबसे पहले Whatsapp के Chat Section में आप जिसको भी Video Call करना चाहते हैं उसका नाम या नंबर Search करके ओपन करें।
2. अब आपको नाम के आगे Video Call और Voice Call का ऑप्शन दिखाई देगा। इनमे से आप जो भी कॉल करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।
3. अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा। इसमें Call के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी कॉल लगनी शुरू हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं